झारखण्डताजा खबरें

जमशेदपुर में कंक्रीट मिक्सर मशीन और बस की टक्कर, दो महिला की मौत और 15 जख्मी!

झारखंड: चांडिल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बस सवार दो महिला यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए। घटना रविवार दोपहर सिल्ली-रंगामाटी सीतानाला पुलिया पर हुआ। बताया जा रहा है कि कंक्रीट मिक्सर मशीन की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बस की कंक्रीट मिक्सर मशीन की गाड़ी से टक्कर हो गई। बस, कंक्रीट मिक्सर मशीन को कुछ दूर तक घसीटते हुए भी ले गई.

Advertisements
Ad 2

हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और बस में से घायल सवारियों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। बस रोजाना चौड़ा से जमशेदपुर जाती है। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। घटना के दौरान बस जमशेदपुर से चौड़ा की ओर लौट रही थी। वहीं, कंक्रीट मिक्सर मशीन की गाड़ी सिल्ली की ओर से जमशेपुर की तरफ जा रही थी।

Related posts

सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष लामा संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में भाग लेंगे

बिहार के नए DGP होंगे आलोक राज

राम स्वरूप अणखी पंजाबी साहित्य के “थॉमस हार्डी” थे राम स्वरूप अणखी विषयक संगोष्ठी