झारखण्ड

घर से निकला, रास्ते में ट्रक की चपेट में हुई मौत!

जमशेदपुर(न्यूज़ क्राइम24): मानगो में शनिवार का दिन रोज कमाने वाले राजमिस्त्री के लिए मौत का दिन साबित हो गई। मानगो के सिदो-कान्हू बस्ती के पास मुख्य सड़क पर साइकिल जा रहा राजमिस्त्री ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसका सिर पूरी तरह कुचल गया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं मानगो के उलीडीह थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मृतक की पहचान मोनी चक्रवती के रूप में हुई है, जो मानगो स्थित उलीडीह के डिमना बस्ती का निवासी है। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। वह काम की तलाश में घर से निकला था।वहीं ट्रक मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है। ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शव को एमजीएम अस्पताल में रख दिया गया है।बता दें विगत 10 दिनों में एक दर्जन लोगों की सड़क दुर्घटना में असमय मौत हो चुकी है। 30 नवंबर को बर्मामाइंस में टैंकर के धक्के से स्कूटी सवार महिला दीपा कौर की मौत हो गई थी। 29 नवंबर की रात जुगसलाई निवासी बापी महतो की बर्मामाइंस गोलचक्कर के पास भारी वाहन की चपेट में अाने से मौत हो गई थी। विगत रविवार को बोड़ाम में कार की धक्के से बाइक सवार राजेश महाली की मौत हो गई थी।

Advertisements
Ad 2

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री