ताजा खबरेंबिहार

घर से काम पर निकले मजदूर का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका!

नवादा(अवध भारती): जिले में घर से मजदूरी करने निकले एक व्यक्ति का शव मंगलवार को हिसुआ पुलिस ने हिसुआ-नवादा पथ के सड़क किनारे से बरामद किया गया. मृतक की पहचान हिसुआ नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर 3 निवासी भूषण मांझी के रूप में की गई है. मृतक की पत्नी आशा देवी ने बताया कि उनके पति सोमवार की सुबह घर से मजदूरी के लिए निकला था, जो शाम ढलने के बाद तक घर वापस नहीं आया. इसके बाद परिजन काफी चिंतित हो गए और काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चला और सुबह लाश मिली है.जांच में जुटी पुलिस इस घटना के बाद मृतक के पत्नी के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

बदलते मौसम से बढ़ी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतिया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया

error: