धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): केंदुआडीह थाना क्षेत्र के हिंदी भवन से कुछ दूरी पर झरिया रोड में फायरिंग की घटना घटी है।विक्की राय नामक युवक को पैर में लगी गोली लगी है।आनन फानन में उसे पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।विक्की दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है।लॉकडाउन में वह अपने घर आया हुआ था।केंदुआडीह के वासदेवपुर के रहनेवाले बिनोद कुमार राय का बेटा विक्की राय अपने दोस्त सचिन के साथ बाइक से घर से निकला था।सचिन के दोस्त कृष्णा के जन्मदिन पर सेलिब्रेट करना था।विक्की और सचिन बर्थडे सिलेब्रिट का सामान लाने निकले थे।इस दौरान केंदुआडीह के हिंदी भवन से कुछ दूरी पर झरिया रोड में बाइक पर सवार अन्य युवकों के द्वारा विक्की पर फायरिंग कर दी।इस घटना में विक्की के पैर में गोली लग गई।विक्की को जख्मी अवस्था पीएमसीएच लाया गया।जहां उसका इलाज चल रहा है।फायरिंग की घटना किन कारणों से घटी है।इस बात का अबतक खुलासा नही हो सका है।पुलिस पीएमसीएच में विक्की से बयान ले चुकी है।लेकिन विक्की ने गोली चलने की बात छोड़कर और किसी विवाद होने की बात नही बताई है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
previous post
next post