ताजा खबरेंबिहार

गरीबों के लिए रैन बसेरा का निर्माण किया गया

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला धिकारी के निर्देश पर नगर निगम द्वारा पटना सिटी पटना साहिब स्थित ओभर व्रीज के नीचे रैन बसेरा का निर्माण किया गया। निस्क उद्घाटन पटना नगर निगम के मेयर सीता साहू ने किया. इस मौके पर कई वार्ड पार्षद और पटना सिटी अंचल के निगमधिकारी समेत कई समाज सेवी लोग मौजूद रहे. बही लगभग 30 बेड का बनाया गया रैन बसेरा में नास्ता और यात्रियो की ठहरने की व्यवस्था के देख रेख की जिम्मेवारी पटना नगर निगम को दि गई. इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि उमेश मेहता ने बताया कि रैन बसेरा मुख्य उद्देश्य रात्रि के समय ठंढ में भटक रहे राहगीर और फुट पाथ पर जीवन गुजर बसर करने वाले लोगो को कड़ाके की ठंढ से बचाने का सफल प्रयास किया गया। इसको लेकर रैन बसेरा में बिश्राम करने आये लोगो में खुशी देखी गई और नगर निगम की ओर से की जाने वाली व्यवस्था को सराहनीय कदम बताया है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

पत्रकारों पर किसी तरह का अत्याचार बर्दास्त नहीं : रामनाथ विद्रोही

शराब से भारी कार मुख्य मार्ग पर पलटी कार में सवार दो युवक मौके से फरार

बसमतिया थाना पुलिस और एसएसबी जवानों ने शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार