ताजा खबरें

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 31 जनवरी तक बढ़ाया लॉकडाउन

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने राज्‍य में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र उन पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से एक है, जिसमें देश के कुल सक्रिय COVID-19 मामलों का 60 प्रतिशत हिस्सा है। गौरतलब है कि 25 मार्च को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के साथ, अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन लागू हो गया था। राज्‍य सरकार ने सर्कुलर जारी करते हुए लोगों से नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने की अपील करते हुए सामान्य तरीके से नए साल का स्वागत करने के लिए कहा है।

महाराष्ट्र सरकार ने नए साल के लिए एडवाइजरी भी जारी की है-

Advertisements
Ad 1
  • कोरोना महामारी को देखते हुए घर में रहकर ही नए साल का स्‍वागत करें और सार्वजनिक स्‍थानों पर जाने से बचें।
  • भीड़भाड़ वाले स्‍थान जैसे नागरिक समुद्र तट, उद्यान, विशेष रूप से मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन लाइन्स, गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी आदि पर न जाएं।
  • 60 वर्ष से अधिक के लोगों को और बच्‍चों को घर से बाहर न जानें दें।
    -अगर सार्वजनिक स्‍थानों पर जाना भी पड़े तो शारिरिक दूरी, मास्‍क और सैनिटाजर जैसे कोरोना नियमों का पालन करें।
  • 31 दिसंबर को किसी भी प्रकार धार्मिक, सांस्‍कृतिक और पारिवारिक समारोह का आयोजन करने से बचें।
  • आतिशबाजी का प्रयोग न करें।
  • नए साल के पहले दिन बहुत से लोग भगवान के दर्शनों के लिए मंदिर जाते हैं, इस वर्ष कोरोना के चलते ऐसे करने से बचें।
  • सरकार द्वारा जारी इन नियमों का उल्‍लंघन करने वालों पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।
  • रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक राज्‍य में रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।

गौरतलब है कि राज्‍य में होटल्स, रेस्टोरेंट, पब्स को 11 बजे तक ही खुले रहने की मंजूरी दी गई है। इसका उल्‍लंघन करने वालों पर सख्‍त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Related posts

अस्पताल में गोली मारकर संचालिका की हत्या मामले में पति समेत पांच गिरफ्तार

News Crime 24 Desk

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

News Crime 24 Desk

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

error: