समस्तीपुर(रमेश शंकर झा): जिले में कार्य कर रहे हैं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को समर्पण दरभंगा के द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर कोरोना योद्धा सम्मान से मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं फूल का गुलदस्ता देकर समर्पण दरभंगा द्वारा सम्मानित किया गया।
वहीं समर्पण के सचिव दीपक कैलाश महथा ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले में एनजीओ संघ बिहार के सचिव संजय कुमार बबलू, प्रगति आदर्श सेवा केंद्र सह सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा की शिक्षिका अमृता कुमारी, दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक सचिव डॉ० नम्रता आनंद, संजना संकल्प फाउंडेशन के केशव कुमार, युवासौर्य के सचिव दीपक कुमार एवं सनातन रक्तदान समूह के अविनाश सिंह बादल शामिल है।
जिले के कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, राजनीतिक दल के नेता एवं बुद्धिजीवियों ने मिथिला की पवित्र भूमि दरभंगा मे सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्मान पर बधाई दिया है। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण काल में भी इन लोगों ने समस्तीपुर जिले सहित बिहार के कई जिलों में मानव सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाई है।