नरपतगंज(चंदन कुमार): प्रखंड ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन आइपका के द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए नरपतगंज में प्रखंड स्तरीय बैठक स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आइपका के संस्थापक राशिद जुनैद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें बैठक मंच का संचालन संस्थापक सदस्य महताब अंसारी व उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत डीपीएस की प्राचार्य निक्की कर्ण एवं धन्यवाद ज्ञापन एडमिनिस्ट्रेटर ऋतुराज कर्ण किया।प्रखंड स्तरीय बैठक के संदर्भ में संस्थापक राशिद जुनैद ने बताया कि कोचिंग संचालकों को एकजुट करने, उनकी समस्याओं के त्वरित निदान व कोचिंग संस्थानों में शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने व छात्रों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से एसोसिएशन का विस्तार करते हुए नरपतगंज प्रखंड कमेटी का निर्माण जल्द ही किया जाएगा तत्काल एक वर्किंग कमिटी बनाई गई है वर्किंग कमिटी के कार्यों के आधार पर एसोसिएशन के द्वारा प्रखंडस्तरीय कमेटी बनाकर सभी समस्याओं के हल निकालने पर विचार किया जाएगा साथ ही कोचिंग संचालकों के बीच आपसी समनवय व एकता को कायम करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। फारबिसगंज के प्रखंड समन्वयक नवनीत सिन्हा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश का सबसे बड़ा शिक्षित बेरोजगारों का समूह इस कार्य से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में अग्रसर है। देश में कोचिंग संस्थान ऐसा असंगठित क्षेत्र है जो देश की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान देता है लेकिन यह क्षेत्र पूरी तरीके से सरकार के नजर में अछूता है कोरोना काल में जिस प्रकार से प्राइवेट शिक्षक प्रताड़ित हुए हैं इसका एक बड़ा कारण आपसी एकजुटता का नहीं होना भी है। इसलिए आवश्यक है कि कोचिंग संस्थान एक प्लेटफार्म पर आएं और अपने मुद्दों पर खुलकर बातें करें। वही फारबिसगंज के प्रखंड सचिव कृष्णा मेहरा ने सदस्यों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहां कि संगठन में ही शक्ति है और जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक हम सरकार तक अपने किसी भी समस्या के निदान हेतु अपनी मांग नहीं रख सकते। संस्थापक सदस्य महताब अंसारी बताया कि नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत तत्काल प्रखंड समन्वयक के तौर पर गुरुदेव कुमार को नामित किया गया है। और मो ० एहसान, विशाल प्रियदर्शी, सुबोध कुमार को वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है। वही प्रखंड की अगली बैठक 31 जनवरी को नरपतगंज में होगी जिसमें प्रखंड कमेटी का विस्तार किया जाएगा। डीपीएस के एडमिनिस्ट्रेटर ऋतुराज कर्ण ने एसोसिएशन के पहल की प्रशंसा की और अपनी शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित सदस्यों और पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। वही इस मौके पर एसोसिएशन के संस्थापक राशिद जुनैद, संस्थापक सदस्य महताब अंसारी, फारबिसगंज प्रखंड सचिव कृष्णा मेहरा, प्रखंड समन्वयक नवनीत सिन्हा, डीपीएस की प्राचार्य नीतू कर्ण, एडमिनिस्ट्रेटर ऋतुराज कर्ण, सुप्रीत प्रधान, वर्षा प्रिया,विशाल प्रियदर्शी अशोक भगत, सुमित मिश्रा, अंकुर मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, पीके पवन, एस कुमार, हबीब रहमान, एहसान, विपिन चौधरी आदि उपस्थित थे।
previous post