गुमला(न्यूज़ क्राइम24): ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है।ऑटो चालक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के छोटालोरो गांव निवासी रवि उरांव के रूप में की गई।मंगलवार को उसका शव सदर थाना क्षेत्र स्थित जोरा डांड़ गांव स्थित एक नदी के पास से बरामद किया है।शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
ऑटो बुक करने के कॉल पर वो घर से बाहर गया था।जानकारी के अनुसार रवि सोमवार को सिमडेगा जाने के लिए ऑटो बुक करने के कॉल पर वो घर से बाहर गया था. अगले दिन उसका शव बरामद हुआ।परिजनों ने बताया कि रवि का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था. सोमवार को उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई थी।सिमडेगा स्थित रामरेखा धाम जाने काे लेकर किसी ने ऑटो बुक किया था।रवि ने बताया था कि मंगलवार को वो घर आ जाएगा पर उसकी मौत की खबर आई। पुलिस ने शव से कुछ दूरी पर उसका ऑटो भी बरामद कर लिया है. रवि का मोबाइल व पर्स गायब है।