अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56वीं वाहिनी बीओपी फुलकाहा के सब इंस्पेक्टर अंशु जी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर 23 अक्टूबर शुक्रवार को अहले सुबह करें 3:00 बजे अंचरा पंचायत के सुरसर बाजार से तस्करी का हरा मटर को लेकर भाग रहे आईसर ट्रक का पीछा करते बलुआ बाजार के श्याम चौक पर जाकर जवानों ने धर दबोचा.
सब इंस्पेक्टर अंशु जी के नेतृत्व में जवानों ने जब ट्रक की तलाशी ली उसके अंदर तस्करी का हरा मटर भरा हुआ पाया। वहीं मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त दोनों तस्कर से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि नेपाल से तस्करी कर भारतीय बाजारों में लाया गया था। जवानों ने ट्रक सहित मटर को जप्त कर लिया तथा दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर फुलकाहा कैंप लाया गया। जप्त हरा मटर 90 क्विंटल बताया गया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर धर्मेंद्र कुमार सिंह पिता-राजेश्वर सिंह, एवं कृष्णा कुमार सिंह पिता- मुक्ति सिंह, दोनों ग्राम थलही,पोस्ट-लौकही, जिला- मधुबनी बताया गया है.
जप्त मटर व ट्रक का अनुमानित मूल्य लगभग-9,95,000₹ बताया गया है।जप्त सामानों व गिरफ्तार तस्कर का कागजी खानापूर्ति के वाद 24 अक्टूबर देर शाम कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द किया गया है।इसकी जानकारी बीओपी सब इंस्पेक्टर अंशु जी ने दी है । एसएसबी के इस अभियान में फुलकाहा सब इंस्पेक्टर अंशु जी,पथराहा कैम्प प्रभारी मूलराज शर्मा,मुख्य आरक्षी सेफिमिर,मंटू कुमार सिंह, संजीत मंडल,प्रतीक कुमार सिंह, कपिल देवदास भालरा, प्रेमचंद, प्रमोद कुमार बंदी,गिरि स्वप्रिल, बुधारी लाल,प्रदीप कुमार,देवेन्द्र,मीना आदि जवान शामिल थे। तस्करी की हरा मटर के इतनी बड़ी खेप को पकड़ा जाना एस एस बी के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।