अररिया(रंजीत ठाकुर): बथनाहा पुलिस ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर से कोचगामा जाने वाली सड़क मार्ग में बेलाही धार (नदी)के पानी में पुल के नीचे शनिवार की सुबह अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जिसके बाद देखते हीं देखते घटनास्थल पर शव को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कुछ ही देर में बथनाहा ओपी अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा शव को पानी से बाहर निकलवाया। जिसके बाद मृतक की पहचान सोनापुर पंचायत के चकोड़वा गांव निवासी मो० तौफीक पिता दिल मोहम्मद के रूप में हुआ। बताया गया कि तौफीक ट्रैक्टर चालक था। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में ले उसका पंचनामा बना अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है। मामले में ओपी अध्यक्ष भानू प्रताप ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला यूडी केस का दिख रहा है तथा युवक की मौत पानी मे डूबने से हुई है लग रही है। मगर मौत के असली कारण का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। इधर घटना के बाद युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं तथा पत्नी मंजीरा खातून का रोरोकर बुरा हाल है।
previous post