जमुई(मो. अंजुम आलम): सदर थाना क्षेत्र के भगवना-रजला मार्ग स्थित भगवना गांव के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव के मिलने की सूचना ग्रामीणों ने नगर थाना को दी। सूचना पाकर नगर थाना के एसआई एके आजाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उस वक़्त शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। लेकिन पुलिस द्वारा देर शाम तक उक्त शव की पहचान की गई। एसआई एके आजाद ने बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान लखीसराय अंतर्गत चानन थाना के बत्ता रामपुर गांव निवासी 52 वर्षीय गरीब मांझी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह शादी में शामिल होने के लिए नगर थाना क्षेत्र के किसी गांव आये हुए थे। घर लौटने के दौरान किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। आस-पास के ग्रामीण जब उस ओर निकले तो देखा कि एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है। तब इसकी सूचना नगर थाना को दी गई। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
previous post