बलिया(संजय कुमार तिवारी): आजकल सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य बहुत सुंदर किया गया है लेकिन वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था नही होने से रसोइयों के द्वारा साफ़ सफाई किया जाता है। जो रसोइयों को भोजन पकाना और भोजन परोसना बच्चों को होता है वह काफी समय निकालकर साफ सफाई का कार्य करती हैं अतः उन लोगों को अलग से कोई मानदेय नहीं दिया जाता है। जिसको लेकर महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष रंजना पांडेय के नेतृत्व में ज्ञापन दिया । यही नही हर ग्राम पंचायत में साफ सफाई के लिए लगाए गए सफाई कर्मी रखे गए हैं लेकिन समय से विद्यालय की साफ सफाई नहीं करते हैं जिससे बाथरूम, शौचालय, हमेशा गंदा रहता है और इस समय डेंगू की बीमारी फैल रही है फिर भी सफाई कर्मी नहीं जाते हैं।
जिला पंचायत अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि ऐसी कोई शिकायत अब आप लोगो के द्वारा नहीं मिलेगी।और सभी सफाई कर्मियों को आदेशित किया जाएगा कि वह समय से विद्यालय की साफ सफाई करें। अगर विद्यालय की साफ सफाई, सफाई कर्मी द्वारा नहीं किया जाता है तो इस संदर्भ में फिर से महिला शिक्षक संघ बलिया द्वारा एक्शन लिया जाएगा। इस मौके पर सिंपल चौरसिया, मंदाकिनी द्विवेदी, रमिता ठाकुर ,विभा श्रीवास्तव, कुमारी रीता,अनु सिंह, किरण भारती, सत्यमदा त्रिपाठी आदि महिलाएं मौजूद थी। इसके बाद प्रज्ञा सिंह महिला एसओ से महिला शिक्षक संघ द्वारा शिष्टाचार भेंट की गई और महिलाओं और बच्चों को होने वाले शोषण एवं अत्याचार पर भी प्रश्न उठाया गया । जिससे महिला एसओ में कहा कि 24 घंटे आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं।