बिहार

प्रत्येक प्रखंड के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर होगा विकसित

अररिया, रंजीत ठाकुर नियमित टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने व सुगमता पूर्वक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने नये पहल की शुरुआत की है। इसके तहत जिले के सभी प्रखंडों के चिह्नित दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर विकसित करने का निर्णय लिया गया है। जहां सप्ताह में तीन दिन नियमित टीकाकरण की सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रकार के टीकों से गर्भवती महिलाएं व 0 से 05 साल तक के बच्चों को आच्छादित किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के इस विशेष पहल से ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण कवरेज को बढ़ावा मिलेगा। नियमित टीकाकरण अभियान को अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाने में ये मददगार साबित होगा।

सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध होगी टीकाकरण की सुविधा
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि प्रथम चरण में सभी प्रखंड में दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चिह्नित कर वहां टीकाकरण कॉर्नर विकसित किया जायेगा। चिह्नित सभी वेलनेस सेंटरों पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिये टीकाकरण से जुड़े सभी उपकरण व सुविधाएं उपलब्ध करायें जायेंगे। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के माध्यम से जरूरी दिशा निर्देश प्राप्त है। जिले में इसके लिये ऐसे वेलनेस सेंटरों को चिह्नित किया गया है। जहां पहले से ही मूलभूत आधारभूत संरचना उपलब्ध है। जरूरी सुविधाओं की पूर्व से उपलब्धता, अधिक जनसंख्या घनत्व वाले वैसे इलाके जहां गर्भवती महिलाएं, बच्चे सहित अन्य लाभार्थियों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। जिले में ऐसे केंद्रों के चयन को प्राथमिकता दी गयी है।

सभी प्रखंड में चिह्नित किये गये हैं दो एचडब्ल्यूसी
जिले के सभी प्रखंड में दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों चिह्नित किया गया है। जहां टीकाकरण कॉर्नर विकसित किया जाना है। इसके तहत अररिया प्रखंड में बांसबाड़ी व मुरबल्ला एचडब्ल्यूसी, फारबिसगंज में हरीपुर व खैरखां, जोकीहाट में चोकता व केसर्रा, भरगामा में एपीएचसी बीरनगर, कुर्साकांटा में हलधरा व सोनापुर, नरपतगंज में बसमतिया व पिठौरा, पलासी में कुजरी व पकरी, रानीगंज में कमलपुर व परसाहाट, सिकटी में खोरागाछ व सालगोडी एचडब्ल्यूसी को चिह्नित किया गया है।

Advertisements
Ad 1

टीकाकरण के लिये इन केंद्रों का उठायें लाभ

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि टीकाकरण कवरेज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। शुरुआती चरण में प्रत्येक प्रखंड के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टीकाकरण कॉर्नर स्थापित किये जायंगे। जहां सप्ताह में तीन दिन टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। चिह्नित केंद्रों पर आवश्यक उपकरण, स्टाफ ट्रेनिंग व अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि टीकाकरण का कार्य सुचारू व प्रभावी ढंग से संचालित हो सके। उन्होंने अपने परिवार व बच्चों के के टीकाकरण के लिये इन केंद्रों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव

error: