फुलवारी शरीफ, अजित : देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावायलेट ने सोमवार को पटना में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक का भव्य लॉन्च किया. यह अत्याधुनिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 323 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है, जो इसे अपने सेगमेंट में अनोखा बनाता है.कंपनी का दावा है कि ऐसा मोटरसाइकिल ग्राहकों को सस्ते और किफायती दर पर इतनी लंबी दूरी तय करने का दावा करने वाली कोई दूसरी मोटर बाइक कंपनी अभी तक पटना में अपना बाजार नहीं शुरू किया है. पटना के लोगों के लिए ऐसा सुखद अनुभव देने वाली अल्ट्रावायलेट ने पहली बार बिहार की राजधानी में अनीसाबाद न्यू बाईपास, शक्ति टॉवर, बेउर मोड़ पर अपने नए शोरूम और सर्विस सेंटर की शुरुआत की है.
अल्ट्रावायलेट के सीईओ और सह-संस्थापक नारायण सुब्रमण्यम ने उद्घाटन करते हुए कहा, “हम भारत के पूर्वी क्षेत्र में अपने पहले अनुभव केंद्र का अनावरण करते हुए उत्साहित है. इस बाईक की इलेक्ट्रिक परफॉरमेंस के बारे में बताया की केवल 2.8 सेकंड में से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेते हैं.10.3 kWh की बैटरी से लैस यह एक बार चार्ज करने पर 323 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है.इसमें एफ 77 सुपरस्ट्रीट और एफ 77 MACH2 की पेशकश के साथ, ग्राहकों को बेहतरीन इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस और हाई-टेक सुविधाएं उपलब्ध हैं.कंपनी ने 2500 वर्ग फीट में फैले अल्ट्रावायलेट स्पेस स्टेशन की भी शुरुआत की, जहां ग्राहक टेस्ट राइड और सर्विस सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. यह केंद्र अत्याधुनिक सुपरनोवा DC फास्ट चार्जिंग से भी लैस है.
विशेषताएं :
✅ 0-60 किमी/घंटा मात्र 2.8 सेकंड में
✅ 40.2 HP पावर और 100 Nm टॉर्क
✅ 10.3 kWh बैटरी क्षमता
✅ 323 किमी की सिंगल चार्ज रेंज