बिहार

सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का किया गया उदघाटन

पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर ग्रेट अशोक सेवा समिति के द्वारा प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा में भाग लेने वाली पूजा समितियों आकर्षक झाकियों और मन मोहक धुनों पर थिराकते बैंड को सम्मानित किया गया। गुलजार बाग फिल्ड के पास ग्रेट अशोक सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन पटना की महा पौर श्रीमति सीता साहू उप महा पौर रेशमी चंद्र वंशी पूर्व सांसद राम कृपाल यादव राष्ट्रीय जनता दाल की प्रदेश महासचिव वरिष्ठ नेत्री मधु मंजरी डॉ प्रवीण साहू, डॉ अजय प्रकाश,जस राज हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शशि होली विज़न ग्रुप ऑफ़ स्कूल के चेयरमैन डॉ संतोष शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया!जिसमें आगत अतिथियों को आकर्षक मेमेंटो, शील्ड और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

समिति के अध्यक्ष चुन्नू चंद्रवंशी और संजय कुमार ने सभी पूजा समितियों का स्वागत करते हुए उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। शोभायात्रा में शामिल पूजा समितियों में प्रमुख रूप से श्री बड़ी देवी जी दुर्गापूजा समिति (गुलबी घाट) ने सिंधी हीरा बैंड, दिल्ली से भाग लिया। वहीं, भंवरपोखर दुर्गापूजा समिति ने श्री पंजाब बैंड, दिल्ली का साथ लिया। नयागांव गायघाट की शोभायात्रा में झंकार ढोल-नगाड़े की धुन गूंजी। बंजरंग कला मंदिर (घधा घाट) ने श्री दुर्गा बैंड, सुल्तानगंज का सहयोग लिया

Advertisements
Ad 2

इसके अतिरिक्त, न्यू खजूरबन्ना, पेट्रोल पंप दुर्गा पूजा समिति ने शेरे पंजाब बैंड, सुलतानगंज के साथ भाग लिया। मछुआ टोला ए बी सी क्लब, श्री कमला पूजा समिति (शिवपुर महेन्दू) ने ओल्ड पंजाब बैंड (फुलवारी शरीफ) का चयन किया। दरियापुर गोला (ब्रह्यस्थान श्री दुर्गा पूजा समिति) ने जय भारत बैंड, पटना सिटी का समर्थन किया। श्री बड़ी देवी जी कसेरा ठठेरी बाजार ने सुधित बैंड, आगरा और मुसल्लाहपुर हाट दुर्गा पूजा समिति ने त्रिशूल बैंड (फुलवारी शरीफ) को शामिल किया। उदय कला मंदिर (सब्जीबाग) ने जगदीश बैंड, आगरा का साथ दिया।जसराज हॉस्पिटल की पूरी टीम श्रद्धालु को चिकित्सा सेवा प्रदान करने में तत्पर थी
लगभग 20से ज्यादा बिछरे बच्चों को उसके परिजनों से मिलाया गया।ग्रेट अशोक सेवा समिति के संरक्षक अक्षय सिंह, डॉ संतोष शर्मा, लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष संजय अलबेला बटुक अमित पाण्डेय ऋतिक राज ने सभी पूजा समितियों का धन्यवाद किया। इस आयोजन ने समुदाय में उत्साह और एकता को बढ़ावा दिया, साथ ही सांस्कृतिक विविधता को भी दर्शाया।

Related posts

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

टाटा सूमो पर लदे 97 किलो गाजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!