बिहार

एसएसबी ने अलग-अलग जगहों से तस्करी का डीजल व शराब सहित तीन बाइक किया जप्त

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिला अंतर्गत जहां लोग कोरोना जैसे महामारी से त्रस्त हैं। लोगों का व्यापार बंद है। लोग घर से बाहर नहीं निकलते है इसके बावजूद भी तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आते हैं। खास बात यह है कि तस्करी की खेल में जिले से बाहर के लोग भी मिले हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के कई पंचायतों के लोग इस खेल में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में नरपतगंज क्षेत्र के पथराहा BOP SSB के जवानों ने अलग-अलग स्थानों से डीजल व शराब सहित तीन बाइक दो व्यक्ति जप्त करने में सफलता पाया. इस बाबत पथराहा बीओपी सहायक उप निरीक्षक रमेश लाल ने बताया गश्त के दौरान दिनांक 3 मई 2021को सीमा पिलर संख्या:-190/03 मानिकपुर मेहता टोला के समीप समय देर रात्रि करीब 2:00 बजे नेपाल के तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल को जवानों ने रोक कर तलाशी लिया तो दोनों बाइक पर नेपाली 80 लीटर डीजल लदे हुए थे, जिसे जप्त कर दोनों व्यक्ति सहित कैंप लाया गया। जहां पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष यादव एवं अजेन कुमार दोनों ग्राम मानिकपुर बताया। जप्त बाइक हीरो सीडी डीलक्स एवं टीवीएस फोनेक्स है। जब सामग्रियों को कागजी खानापूर्ति के बाद आज कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द किया.

Advertisements
Ad 2

वही दिनांक 4 मई 2021 को जवानों ने सीमा पिलर संख्या 189/03 मानिकपुर के समीप समय करीब रात्रि करीब 3:00 बजे गश्त के ही दौरान नेपाल के तरफ से एक बजाज पल्सर बाइक सवार आ रहा था जो जवानों को देख बाइक छोड़कर भाग निकला जिसे जप्त कर कैंप लाया गया जहां तलाशी करने पर बाइक से नेपाल निर्मित दिलवाले नामक शराब 30 बोतल बरामद हुआ। जब शराब व बाइक काकाजी खानापूर्ति के बाद आज उत्पाद विभाग अररिया कार्यालय को सुपुर्द किया। इस अभियान में टीम लीडर एएसआई बालक राम, जवान अनिल कुमार, पप्पू कुमार यादव,नेलशन खुजुर आदि शामिल थे जिसकी जानकारी बीओपी सहायक उप निरीक्षक रमेश लाल ने बताया है।

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: