झारखण्ड

बहन की इज्जत पर किया हमला, छात्रा ने किया केस

Advertisements
Ad 5

झारखंड(न्यूज साभार): गुमला जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक भाई ने ही अपनी बहन की अस्मत के साथ खेलने का घिनौना काम किया है. दरअसल गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा से उसके ही चचरे भाई ने बंदूक का भय दिखाकर अस्मत लूटने का प्रयास किया, जिसकी शिकायत छात्रा ने घाघरा थाना में लिखित आवेदन देकर की है.आवेदन में पीड़ित छात्रा ने कहा है कि बीते बुधवार को उसके बड़े पिता का बेटा अशोक कुजूर ग्राम चपका जो बिहार रेजीमेंट आर्मी में कार्यरत है. मुझे अपना गाड़ी नंबर जेएच 1 बीवाई 9123 बोलेरो पर बैठाकर गुमला से टोटो लाया फिर टोटो में अपने दोस्तों के साथ बैठकर दारू पी. उसके बाद अपने दोस्तों को छोड़ने गुमला गया. फिर मुझे गुमला से घाघरा लाया और गन दिखाकर नेतरहाट के रास्ते में धमकी दे रहा है कि तुम्हारे भाइयों से बदला लेने के लिए तुमसे रेप करूंगा.

गाड़ी का लाइट बंद कर रेप करने की दी धमकी

छात्रा ने आवेदन में बताया कि जब मैं उनसे विरोध करने लगी तो मुझे महुआडांड़ वाला रोड में ले गया. तभी जंगल में लगभग 11:30 बजे गाड़ी को खड़ी कर गाड़ी का लाइट बंद कर मेरे चचेरे भैया ने गन दिखा कर मुझसे रेप करने की कोशिश की. अंधेरे का फायदा उठाकर मैं अपने आप को बचाने के लिए किसी तरह वहां से भाग गयी और रात भर किसी अनजान जगह रुकी रही. सुबह में घटना का सूचना अपने सगे भैया पंकज कुजुर को दी, उसके बाद घर पहुंच सकी.

Advertisements
Ad 1

पुलिस अपहरण और रेप मामले में कर रही जांच

वहीं इस बारे में घाघरा थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि घाघरा थाना से क्षेत्र के एक लड़की ने अपने चचेरे भाई पर अपहरण व रेप करने का प्रयास मामले में केस दर्ज कराया है. लेकिन, घटनास्थल गुमला होने के कारण अग्रिम कार्रवाई के लिए आवेदन एवं पीड़िता को गुमला थाना भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई हो रही है बहुत जल्दी दोषी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Related posts

वार्षिक सम्मेलन मे शामिल हुए : अनूप भाई

झारखंड के दिशोम गुरु ‘शिबू सोरेन’ नहीं रहे, बेटे हेमंत सोरेन बोले – “आज मैं शून्य हो गया हूं”

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

error: