पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): रोटरी क्लब आफ पटना सिटी के द्वारा एक विशिष्ट अभियान ग्रीन पटना क्लीन पटना की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम मे पूरे राजधानी प्रक्षेत्र मे पर्यावरण की हरियाली के लिए पौधें लगाये जायेगे, और क्लीन पटना के तहत राजधानी को चकाचक रखने के लिये साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. नवरात्र को देखते हुए पटना सिटी के विभिन्न मंदिरों मे क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा और क्लब के सचिव राजेश बल्लभ के नेतृत्व मे डस्टबिन का वितरण किया गया.
कार्यक्रम के अन्तर्गत डस्टबिन छोटी पटनदेवी मंदिर कार्यक्रम के संयोजक रो० अनंत अरोड़ा, रो० पंकज किशोर सिंह, बड़ी पटन देवी मन्दिर कार्यक्रम के संयोजक रो० रविशंकर प्रीत, रो० जगन्नाथ, गौरी शंकर मन्दिर कार्यक्रम के संयोजक रो० कृष्ण कुमार यादव, रो० अमित कुमार सिंह, पौराणिक दुर्गा मन्दिर पटना सिटी कार्यक्रम संयोजक रो० अम्रेंद्र बनर्जी दादा, और रो० विजय कुमार यादव के नेतृत्व संपन्न हुआ. छोटी पटन देवी मंदिर मे रोटरी पटना सिटी के सदस्यों का स्वागत बाबा विवेक द्विवेदी जी के द्वारा वैदिक मंत्रोचार और माता के चुनरी से किया गया.
बड़ी पटन देवी मन्दिर के महन्थ और धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष विजय गिरि बाबा के द्वारा सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया गया. गौरी शंकर मन्दिर प्रबंध समिति के सचिव श्री विश्वनाथ चौधरी पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, श्री चुन्नू चन्द्रवंशी के द्वारा डस्टबिन स्वीकार किया गया. पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर दुर्गा स्थान करनाल गंज गायघाट में आज हुई कार्यक्रम में मंदिर अध्यक्ष काशीनाथ सराफ, उपाध्यक्ष चुन्नू चंद्रवंशी, सचिव विजय कुमार, सह सचिव राजेश कुमार पाण्डेय, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार, पूजा प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय, विधि व्यवस्था प्रभारी छोटू गिरी, कार्यालय प्रभारी मोहन प्रसाद, सदस्य मनोज शर्मा, छोटू माली, आदि की सहभागिता रही।