बिहार

पूर्णिया में एक्वा स्कूल, धमदाहा का पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण

पटना, अजित : बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग कि प्रधान सचिव डॉ० एन० विजयलक्ष्मी द्वारा जलीय जीव प्रजातियों का स्वास्थ्य और पर्यावरण प्रबंधन प्रयोगशाला का निरीक्षण पूर्णिया में किया गया तथा प्रयोगशाला में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों यथा बी ओ डी इन्कुवेटर ट्रान्सलुमिनेटर, मिनि-सेन्ट्रीफ्यूज, डबल डिस्टिलेशन यूनिट, टिशु इम्बेडिंग कोल्ड प्लेट, रेफ्रिजिरेटेड सेन्ट्रीफ्यूज, माइक्रोटोम, पी०सी०आर०, स्पेक्ट्रो फोटो मीटर, आदि उपकरणों का अवलोकन किया. उन्होंने निरिक्षण के बाद निदेश दिया कि मत्स्य कृषकों के हित में व्यापक स्तर पर जाँच कार्य किया जाए ताकि मत्स्य उत्पादन में वृद्धि हो तथा मत्स्य पालकों को लाभार्जन में सहायता हो.साथ उन्होंने सरकारी मत्स्य प्रक्षेत्रों का विभागीय प्रबंधन एवं संचालन योजना (2024-25) के तहत क्लब टैंक विभागीय मत्स्य प्रक्षेत्र, पूर्णिया में मिश्रित मत्स्य पालन हेतु रोहू, कतला तथा मृगल की एडवान्स अंगुलिकाओं का संचयन भी किया.

प्रधान सचिव ने पूर्णिया के धमदाहा प्रखण्ड में जल जीविका के तहत संचालित एक्वा स्कूल पहुंचकर कोसी बेसीन विकास परियोजना के तहत किसानों व उनके प्रशिक्षण के एक्वा स्कूल का भी निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित प्रिया चौधरी, ग्राम+पो०+अंचल धमदाहा, पूर्णिया को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत बायोफ्लॉक तालाब निर्माण अवयव में प्रथम किस्त की राशि 3.00 लाख का चेक प्रधान सचिव द्वारा दिया गया. प्रधान सचिव ने बाताया कि बिहार कोसी बेसीन विकास परियोजना के तहत जो किसानों के लिये एवं उनके प्रशिक्षण के लिये एक्वा स्कूल की स्थापना कोसी के पांच जिलों में करायी गयी थी, धमदाहा का यह स्कूल जिले के किसानों को प्रशिक्षण तकनीकी सलाह, खेती के सारे नए तकनीक से अवगत कराने का काम जल जीविका बिहार सहित सात राज्यों में करती आ रही है.उन्होंने बताया कि समेकित खेती एवं फसल चक्र को जलवायु के परिवर्तन के बावजूद कैसे गति दी जाए, बांध तालाब के खाली क्षेत्र का समुचित उपयोग कर किसान कैसे लाभान्वित हों, इन बातों का समायोजन किया जा रहा है.

Advertisements
Ad 2

इस अवसर पर उमेश कुमार रंजन, उप मत्स्य निदेशक, सांख्यिकी एवं विपणन-सह- नोडल पदाधिकारी बी०के०बी०डी०पी०, बिहार शम्भू कुमार राय, उप मत्स्य निदेशकय जय शंकर ओझा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, पूर्णिया मौजूद थे.

Related posts

युवाओं को तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के प्रति किया जा रहा जागरूक

बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं की बहाली का हो रहा प्रयास

एचआईवी एड्स नियंत्रण को स्वास्थ्य विभाग ने पीयर एजुकेटर किशोर-किशोरियों के लिए किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन