बिहार

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान

अररिया, रंजीत ठाकुर विश्व कैंसर दिवस के मौके पर सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल सहित सभी रेफरल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी सहित अन्य सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर 04 से 10 फरवरी तक कैंसर रोग स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में मंगलवार को कैंसर दिवस के मौके पर सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप कैंसर के संभावित खतरों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाले गये जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न रोगों के उपचार के लिये सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को कैंसर रोग के प्रति जागरूक किया गया। इसे लेकर जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार, सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश कुमार राय, डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, होमी भाभा कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर की डॉ शायना व उनकी पूरी टीम के साथ एनसीडी की पूरी टीम सक्रिय दिखे।

गिदवास एपीएचसी में हुआ विशेष जांच शिविर आयोजित

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर के अधिकारी व कर्मियों द्वारा एपीएचसी गिदवास में विशेष शिविर आयोजित करते हुए लोगों को मूंह, स्तन, व गर्भाशय कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए जरूरी जांच की गयी। इस क्रम में 80 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी। इसें 43 पुरूष व 37 महिलाएं शामिल थे। जांच के कम में 02 अति संदेहास्पद व 5 संदेहास्पद मरीजों को चिह्नित किया गया। इस क्रम में डॉ शायना द्वारा रोग से संबंधित विस्तृत जानकारी आशा कर्मियों को दी गयी। ताकि संदेहास्पद मरीजों को कैंसर के संदेहास्पद मरीजों को चिह्नित कर सदर में उनका समुचित जांच कराया जा सके। शिविर में रेफरल अस्पताल रानीगंज के प्रभारी डॉ रोहित कुमार झा, डॉ तारीक जमाल, बीएचएम प्रेरणा रानी वर्मा, बीसीएम राजा वसीम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

समय पर रोग की पहचान से समुचित इलाज संभव

Advertisements
Ad 1


कैंसर के संभावित खतरों की जानकारी देते हुए जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है। जो कई कारणों से हो सकता है। इसमें सबसे आम कारण धूम्रपान, तंबाकू का सेवन, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, खान-पान संबंधी गलत आदतें, इंफेक्क्शन व अनुवांशिकता है। समय पर कैंसर की पहचान से इसका समुचित इलाज संभव है। इसके संभावित खतरों के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।

जागरूकता को लेकर की जायेगी विशेष पहल


सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि जिले में 04 से 10 फरवरी के बीच विशेष कैंसर जागरूकता सप्ताह का आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। साथ स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित करते हुए रोग की जांच, इससे बचाव व उपचार के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। रोग से बचाव के लिये तंबाकू सेवन से परहेज, स्वस्थ जीवनशैली, बेहतर खानपान सहित जीवन के प्रति सकारात्मक रैवया अपनाने के लिये उन्होंने लोगों को जागरूक किया।

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस : समय पर जांच व इलाज कराने से लोग हो सकते हैं कैंसर मुक्त

error: