पंजाब

मंत्री अरोड़ा जी यदि मेडीकल कॉलेज होशियारपुर में नहीं बन रहा तो तलवाड़ा को देदो : शिवम शर्मा

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): मां रूद्राणी जन सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष व हिन्दू नेता शिवम शर्मा ने अपनी टीम के वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमे धरने के दौरान हमारी टीम के द्वारा दायर की गई पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में जन याचिका का विवरण भी दिया गया है । साथ ही पत्र में यह भी लिखा है की एमपी लैंड फंड के द्वारा फाउलर बैड , ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सीटीजी मशीन , मल्टीपारा मॉनिटर, फुली बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर अप्रूव्ड हुए हैं। जिसके लिए हमारी टीम केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश जी का धन्यवाद करती है। और अस्पताल में वेंटीलेटर ,फुली आईसीयू सुविधा लाने की मांग करती है।, शिवम ने कहा जिला हेडक्वार्टर को एक मेडिकल कॉलेज मिलना था, जिसमे कम से कम 200 बैड हों ,उसे अपग्रेड करके मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करना था ,जिसकी लागत 325 करोड़ है । पत्र में मिली जानकारी के अनुसार 50 करोड़ की पहली किश्त भारत सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए पंजाब सरकार को दे दी है। और कार्य को आगे करने के लिए केंद्र ने दो बार रिक्वेस्ट भी भेजी है। लेकिन अभी तक होशियारपुर में मेडिकल बनाने का कार्य दिखने में नहीं आ रहा है। 1 साल होने जा रहा है। मंत्री अरोड़ा जी से निवेदन है । कि आप पूरे पंजाब के मंत्री हैं ।तलवाड़ा भी आपका है। मेडिकल कॉलेज अगर होशियारपुर नहीं बन पा रहा तो तलवाड़ा को दे दिया जाए। भारत सरकार से निवेदन की यदि पंजाब सरकार होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज बनाने में सक्षम नहीं ,तो मेडिकल कॉलेज बीबीएमबी ऊर्जा मंत्रालय के अधीन करते हुए तलवाड़ा में दिया जाए क्योंकि बीबीएमबी का 100 बैड का अस्पताल है काफी खाली जमीन और काफी खाली मकान पड़े हुए हैं। अब तो मशीन भी है अस्पताल में मुरम्मत का कार्य भी हो चुका है। ।इस मौके पर श्री रोशन लाल सूद,ठाकुर कुलवंत सिंह मौजूद रहे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

प्रदेश की सडक़ों का कायाकल्प करना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता : हरभजन सिंह

तलवाड़ा में श्री राम मंदिर अयोध्या से आये अक्षत वितरण के लिए अभियान हुआ शुरू

संत निरंकारी सत्संग भवन तलवाड़ा में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

error: