बिहार

डीएम के अध्यक्षता में दीक्षारम्भ समारोह का आयोजन

अररिया, रंजीत ठाकुर : जिला पदाधिकारी -सह- अध्यक्ष, जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया अनिल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को दीक्षारम्भ समारोह का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में किया गया। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने नये सत्र के प्रारम्भ में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपना आशीर्वचन दिये।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

जिला पदाधिकारी, ने अपने सम्बोधन में बच्चों के साथ सफलता के कई मूल मन्त्र साझा करते हुए दोतरफा संवाद किया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए तीन अनिवार्य जरूरी शर्ते ईमानदारी, निरंतरता एवं अनुशासन है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त तीनों शर्तों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कई बच्चों ने इस दौरान अपने कैरयिर के क्षेत्र के बारे में जिला पदाधिकारी से बातें की। जिला पदाधिकारी के द्वारा अपने स्कूल के समय की यादों को सभी बच्चों के साथ साझा करते हुए पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों से पूरी तरह जुड़े रहे।
कार्यक्रम के अंत में पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उसका उत्साह वर्धन भी किया गया। मौके पर संबंधित जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक गण, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया नितेश कुमार पाठक, विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related posts

व्यापारियों एवं राहगीरों के सेवार्थ हेतु स्थाई वाटर कूलर जलधारा की स्थापना की गई

पिछड़े वंचित समाज के साथ युवाओं का कांग्रेस के प्रति बढ़ रहा है आकर्षण : राजेश राम

युवक का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

error: