तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): पंजाब की सीमा से साथ लगे हिमाचल प्रदेश के थाना देहरा के अन्तरगत आते पुलिस चौकी संसारपुर की पुलिस पार्टी ने चोरों के एक बड़े गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है l मिली जानकारी के अनुसार इस चोर गिरोह ने अभी तक लाखो रुपये के जेवरात और नकदी पर अपना हाथ साफ किया है। यही नहीं गत जून महीने में बबिता ठाकुर गाँव कुट्टन संसारपुर टेरेस के घर से भी इस चोर गिरोह ने चोरी की थी जिस पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था।पुलिस ने इस चोरी करने वाले गिरोह पर कड़ी कारवाई करते हुए इन्हें धर दबोचा है। इस गिरोह में 4 पुरुष ओर 1 महिला शामिल है जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है।
इस गिरोह में सूरज(32) सुपुत्र बिहारी लाल निवासी तलवाड़ा तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर,गोगी(42)पत्नी देव राज, सूखा(35)पुत्र सुरजीत सिंह हार चक्कियां तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा,वारा(45) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी हार चक्कियां,दल्लू(27) पुत्र अश्वनी कुमार निवासी हार चक्कियां कांगड़ा इसमें शामिल है l प्राप्त जानकारी के अनुसार बबिता ठाकुर के घर में आरोपी गोगी और सूरज ने कचरा इकट्ठा करने के बहाने पीड़ित के घर पर नजर रखी। सुखा, वारा और दल्लू सफेद स्विफ्ट कार में स्वां रोड से आए और गोगी और सूरज को स्वां क्षेत्र के पास से उठाकर लिंक रूट से जसवां इलाके में घुस गए।
मुख्य सड़क से आने के बजाय उन्होंने कार को घर से कुछ मीटर की दूरी पर खड़ा किया और स्क्रू ड्राइवर और हथौड़े से खिड़की की ग्रिल खोलकर पीड़िता के घर में घुस गए और लूट की घटना को अंजाम दिया। यह उल्लेख करना उचित होगा कि इस गिरोह के सदस्य किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि करते हुए अपने मोबाइल फोन घर पर रखते हैं।बताया जा रहा इस ऑपरेशन में देहरा पुलिस ने एक स्विफ्ट कार जो कि चोरी के लिए इस्तेमाल की गई थी उसे जपत किया है वहीं पुलिस ने 60 ग्राम सोना और कुछ नकदी भी बरामद की है।
बताया जा रहा है कि सूरज और गोगी को होशियारपुर जेल से देहरा स्थानांतरित कर दिया गया था, जिन्हें पंजाब पुलिस ने तलवाड़ा में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। , जबकि अन्य तीन यानी सुखा, दल्लू और वर को देहरा पुलिस द्वारा इस छापे के बाद हार चक्कियां में उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है।वही डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है जैसे ही इनसे कोई और बड़ा सुराग मिलता है और कई बड़े खुलासे निकल कर बाहर आएंगे जिसकी जल्द सूचना दी जाएगी और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।