क्राइमबिहार

फारबिसगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी

Advertisements
Ad 5

अररिया(रंजीत ठाकुर): फारबिसगंज थाना पुलिस आज शुक्रवार को कई लूट कांड में संलिप्त आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बताते चलें कि 9 मई को जुम्मन चौक पर अज्ञात अपराधी के द्वारा हथियार के भय दिखाकर एक व्यापारी से 09लाख रुपए लूट का अंजाम दिया था, जिसमें पीड़ित के आवेदन पर थाना कांड संख्या- 498/22 दिनांक 9 मई 2022 धारा 393 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।

वहीं दिनांक 13 जून 2022 को फारबिसगंज बाजार समिति के पास से एक व्यवसायी से हथियार का भय दिखाकर 4लाख रुपये लूट का अंजाम दिया गया था, इस संदर्भ में भी थाना कांड संख्या 614/22 दिनांक:- 13/06/2022 धारा 395 दर्ज किया गया था।

Advertisements
Ad 1

उपरोक्त दोनों कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह,फारबिसगंज के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था। जिसमें पु०अ०नि० सह थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंद्र, थाना अध्यक्ष जोगबनी अफताब अहमद, ओपी अध्यक्ष बथनाहा नंदकिशोर नंदन, रानीगंज थाना अध्यक्ष कौशल कुमार, भरगामा थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार, इन सबों के द्वारा वैज्ञानिक तकनीकी से अनुसंधान कर दोनों कांड में सम्मिलित अपराधियों का सफल उद्भेदन किया गया तथा संलिप्त सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।साथ ही दोनों घटना में लूटी गई राशि एवं प्रयुक्त वाहन को भी बरामद कर लिया गया है। बता दें कि 2 दिन पूर्व भरगामा थाना क्षेत्र में दवा व्यवसायी को गोली मारकर लूटने का भी प्रयास किया गया था, जिस संदर्भ में भरगामा थाना कांड संख्या 135/22 दिनांक- 22/6/ 2022 धारा 307 एवं 27 आर्म्स एक्ट का भी सफल उद्भेदन हुआ है। बताया गया कि यह गिरोह सीमावर्ती जिला सुपौल, पूर्णिया, में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए हैं। सभी अपराधी पूर्व में जेल भी जा चुके हैं।
गिरफ्तार अपराधी में सुपौल जिला के जदिया वार्ड नंबर 13, थाना जदिया, के निवासी विवेक कुमार उर्फ विकास कुमार बताया गया है।

सुपौल जिला के थाना जरिया अंतर्गत कोरियापट्टी वार्ड संख्या 12 निवासी श्याम सुंदर कुमार यादव उर्फ बौआ,तथा थाना जदिया, राज गांव वार्ड संख्या 6 निवासी अमित कुमार,पिंटू कुमार साकिन तीनटँगी वार्ड 13,थाना राजेश्वरी, जिला सुपौल, खिलानंद कुमार उर्फ अभिषेक कुमार, राजगांव थाना जदिया, मुकेश कुमार साकिन कनजारा वार्ड 13,थाना छाता पुर, सुपौल, अजय यादव साकिन भटगांव वार्ड संख्या 6 थाना भरगामा, जिला अररिया एवं मनीष कुमार साकिन खैरा चंदा, थाना नरपतगंज, जिला अररिया का बताया गया है। वही गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक दर्जन मोबाइल, 30 किलोग्राम गांजा तीन पीस अवैध हथियार चार पीस कारतूस07.65एमएम एवं03.15 का 2पीस तथा लूटा गया रुपया 1 लाख 81 हजार 50 रुपया, लूट के रुपैया से खरीदा गया हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा जेवरात एवं घटना के समय अपराधियों के द्वारा पहना हुआ कपड़ा, जूता, टोपी, अपाचे मोटरसाइकिल, इत्यादि बरामद किया गया है। क्षेत्र में हुए लगातार घटना को लेकर जहां आम लोग दहशत में थे वही पुलिस भी अपराधियों को बेनकाब करने में मुस्तैद रहे। जो आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यह सारे बातों की जानकारी पुलिस कप्तान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: