फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): राजधानी पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक 50 वर्षीय किसान दिनेश सिंह की पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट के दौरान अपनों ने ही पीट पीट कर मार डाला । किसान की हत्या के बाद हत्यारोपी दामाद बेटी समेत अन्य घरवाले फरार हो गये। वही परिवार के दूसरे लोगों में रोना पीटना मच गया। हत्या की वारदात की जानकारी मिलते ही फतेहपुर गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई । इस दौरान किसान की हत्या के लिए परिवार के लोग आपस में एक दूसरे से ही झगड़ने लगे। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दीदारगंज थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी। वही मौके पर पहुंची पुलिस टीम को घटनास्थल पर मौजूद परिवार की एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि परिवार में लोग झगड़ रहे थे इसी दौरान विनय सिंह का दामाद उनके सर पर बांस से वार कर दिया। जिसके बाद वह लुढ़क कर गिर गए। खून से लथपथ तड़पता छोड़ घरवालों ने कहा कि कुछ नहीं हुआ है। इलाज के अभाव में तड़प तड़प कर विनय सिंह ने जान दे दी । इसके बाद उनके दामाद और बेटी समेत अन्य लोग भाग गए। दीदारगंज पुलिस हत्या के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार वालों के आवेदन के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगा । फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।