पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर करनालगंज गाय घाट दुर्गा स्थान में स्थापित माँ दुर्गा की 25वां वर्षगाठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। इस अवसर पर अखण्ड कीर्त्तन ,भव्य महाआरती व भक्तों को प्रशाद वितरण किया गया एवं मंदिर की भव्य सजावट की गयी हैं एवं 9 जून को भव्य जागरण एवं भंडारा संध्या 7 से किया जायेगा।
इस अवसर पर मंदिर के सचिव विजय कुमार,सह सचिव राजेश कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार गोल्डन ,विधी व्यवस्था प्रभारी छोटु गिरी , कार्यालय प्रभारी मोहन प्रसाद , श्याम कुमार ,अभय कुमार ,अनिल कुमार , बजरंगी शर्मा ,अनिल बाबा ,भानु बाबा ,संजीव बाबा एवं संरक्षक डॉ अजय प्रकाश, गंगाधर गिरी, मिथलेश शर्मा व अन्य सक्रिय दिखे।