क्राइमताजा खबरेंबिहार

Breaking : छात्रा के साथ गैंगरेप मामले मे तीन आरोपी गिरफ्तार!

Advertisements
Ad 5

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर पारपोखरा इलाके की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने संलिप्त चार अभियुक्तों में तीन की गिरफ्तारी कर लिया है। वही फरार एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने इस कांड का खुलासा करते हुए बताया की नाबालिक छात्रा को जानने वाले कुछ मनचले बहला फुसला कर और अलग-अलग जगहों में ले जाकर गैंगरेप किया। जिसकी सूचना पर पुलिस त्वरित करवाई करते हुए टीम गठित की और इसमें सामिल तीन अभियुक्त मुकेश, सुग्रीव और गोलू को गिरफ्तार किया है।

Advertisements
Ad 1

गौरतलब है की बोते 2 जनवरी को सतिचौरा इलाके में नाइट क्लास कर घर लौट रही छात्रा को सन्नाटा देख कर कुछ मनचले बहला फुसला कर ऑटो द्वारा ले गए और अलग-अलग स्थान पर ले जाकर पूरे रात गैंगरेप किया गया, छात्रा के वेहोस हो जाने पर मनचलों ने उसे शनिमंदिर के पास झाड़ियों में फेक दिया था। वही छात्रा के गायब होने की वारदात घटना के पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।

छात्रा के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का मामला बाईपास थाने दर्ज कराया था और सुबह होने पर छात्रा झाड़ियों में बेहोश पड़ी हुई मिली थी। जहां पुलिस ने छात्रा को वेहोसी के हालात में बरामद उपचार के लिए अस्पताल ले गये और उसके होस आने के बाद पीड़ित छात्रा का ब्यान दर्ज कर आरोपी मनचलों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुट गई है। इस दरिंदगी की घटना के बाद पूरे इलाके के लोगो में आक्रोश था और घटना में संलिप्त लोगो की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: