ताजा खबरेंबिहार

BREAKING : पटना जिलाधिकारी का आदेश, स्कूलों के समय में बदलाव

पटना, न्यूज़ क्राइम 24। सर्दी की बढ़ती लहर और विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में तापमान में गिरावट के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के मद्देनज़र पटना जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। जिला दंडाधिकारी, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के समय में बदलाव करने का निर्देश दिया है। यह आदेश विशेष रूप से प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा।

नए आदेश के तहत, सभी शैक्षणिक गतिविधियाँ अब पूर्वाह्न 09:00 बजे से पहले और अपराह्न 04:00 बजे के बाद नहीं होंगी। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित विशेष कक्षाएँ और परीक्षाएँ इस आदेश से मुक्त रहेंगी। यह आदेश पटना जिले में 02 जनवरी 2025 से लागू होगा और 06 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा। जिले के सभी विद्यालय प्रबंधन को यह निर्देश दिया गया है कि वे शैक्षणिक गतिविधियों के समय को इस आदेश के अनुसार पुनर्निर्धारित करें। यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि ठंड के मौसम में उनकी सेहत पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान

error: