पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) अवैध खनन एवं भंडारण पर शिकंजा कसते हुए पटना पुलिस ने गुरुवार को नौबतपुर, बिहटा एवं मनेर थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। इस अभियान का नेतृत्व नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शरत आर. एस. ने अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (दानापुर-02), खनन इंस्पेक्टर एवं अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से किया।
खनन पदाधिकारी द्वारा मौके पर ही अवैध बालू खनन और भंडारण के खिलाफ चालान किया गया। यह कार्रवाई सरकार के अवैध खनन पर सख्त रुख को दर्शाती है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी ताकि अवैध खनन को पूरी तरह रोका जा सके।