बिहार

एचआईवी एड्स व सामाजिक सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

अररिया, रंजीत ठाकुर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को मुख्य धारा कार्यक्रम के तहत एचआईवी एड्स व सामाजिक सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकारण कार्यशाला सोमवार को आयोजित किया गया। जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई द्वारा आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने की। कार्यशाला में संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश मंडल, गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, नगर परिषद अररिया के सिटी मिशन मैनेजर नीरज कुमार, रजनी कुमारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एड्स अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

एचआईवी संक्रमण से बचाव के प्रति करें लोगोंको जागरूक

कार्यशाला में  जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के डीपीएम अखिलेश कुमार सिंह द्वारा उपस्थित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित एसएचजी समूह के सदस्यों को एचआइवी एड्स के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने एचआईवी एड्स के कारण, इससे बचाव संबंधी उपाय सहित अन्य जानकारी समूह के सदस्यों के साथ साझा किया। डीपीएम एड्स ने एचआईवी संक्रमितों के हितों को  ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी समूह के सदस्यों को दी। उन्होंने कार्यशाला में प्राप्त जानकारी को समुदाय स्तर पर अधिक से अधिक लोगों के प्रचारित व प्रसारित करने का अनुरोध समूह के सदस्यों से किया।

Advertisements
Ad 1

संक्रमितों के साथ किसी भी स्तर पर भेदभाव को मिटाना जरूरी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि जागरूकता ही एचआईवी संक्रमण से बचाव का एक मात्र जरिए है। इसलिए संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों का विस्तृत प्रचार प्रसार जरूरी है। इसमें हम सभी को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। ताकि एचआईवी संक्रमण को प्रभावी तौर पर नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर संक्रमितों के साथ हो रहे भेद – भाव को रोकना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित सभी एसएचजी समूह के सदस्यों से एचआईवी रोकथाम संबंधी विभागीय पहल की मजबूती में अपना सक्रिय योगदान देने की अपील की। सीडीओ डॉ ओमप्रकाश मंडल व एनसीडीओ डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। साथ ही नई पीढ़ी में एचआईवी संक्रमण की रोकथाम में समूह सदस्यों की सक्रिय भागीदारी की उम्मीद जाहिर की गई।

Related posts

रोजगार देने में बिहार अव्वल, कम हो रहा पलायन

मीठापुर परसा एलिवेटेड के बीच आ रहे स्वर्गीय राम गोविंद सिंह स्मारक को स्थानांतरित किया जाएगा

नन्हे रोजेदारों में भी रोजा रखने को लेकर उत्साह का माहौल

error: