बिहार

बैगर सूचनापट्ट लगाए जेई की अनुपस्थित में घटिया सामग्री से हो रहा सड़क व भवन का निर्माण


अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में पक्की सड़क एवं ऋषिदेव टोला में कचरा भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसका स्थानीय स्तर पर जमकर विरोध हो रहा है। बताया जाता है कि सड़क निर्माण व कचरा भवन निर्माण कार्य में जेई की अनुपस्थित में बैगर सूचनापट्ट लगाए हुए घटिया ईंट,लोकल उजला बालू,निम्नस्तरीय ग्रेड का सीमेंट,मिट्टीयुक्त गिट्टी का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। सरिया की गुणवत्ता भी ठीक नहीं बताया गया है। बताते चलें कि स्थानीय ग्रामीण श्यामल सिंह,चंद्रशेखर मिश्र,बहादुर राम,श्यामसुंदर ऋषिदेव,अभिनंदन यादव,चंदन यादव,अंजनी सिंह आदि का आरोप है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण सरकारी नियमों का उल्लंघन कर प्राक्कलन के विपरीत निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

लोगों का आरोप है कि कार्यस्थल पर बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। कार्य में उपयोग हो रहे सामग्री का प्राक्कलन आदि का पारदर्शिता को छिपाकर कार्य कराए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि घटिया सामग्री से निर्माण किए जाने के कारण तीव्र गति से कार्य कराया जा रहा है। बताया गया कि निर्माणाधीन भवन व पक्की सड़क किस मद से और कितनी लागत से बनाया जा रहा है इसका मानक व योजना विवरणी का कहीं अतापता नहीं है। लोगों ने आरोप लगाया है कि उक्त निर्माण कार्यों को मनमाने ढंग से करवाया गया है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण निर्माण स्थल पर लोकल उजला बालू देखने को मिला। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से इस निर्माण कार्यों की गंभीर जांच की मांग की है।

Advertisements
Ad 1

इस निर्माण कार्यों के गुणवत्ता के बारे में जब संबंधित जेई सलमान खुर्शीद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाया जा रहा है। अब सवाल यहां यह उठता है कि स्थानीय लोग जब जेई को निर्माण कार्य के दौरान गायब रहने की बात बता रहे हैं तो जेई साहब आखिरकार किस परिस्थिति में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करवाने का दावा कर रहे हैं..? वहीं निर्माणस्थल पर सूचनापट्ट नहीं रहने के बारे में पंचायत सचिव सतेन्द्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर सूचनापट्ट नहीं लगा है तो लग जायेगा। इस संबंध में बीडीओ शशि भूषण सुमन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे अभी कुम्भ स्नान करने गए हुए हैं,इसलिए अभी कुछ नहीं बता सकेंगे। वहीं इस संबंध में डीएम अनिल कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि किसी भी निर्माण कार्यस्थल पर कार्य प्रारंभ से पहले सूचनापट्ट लगाना अनिवार्य है। अगर कार्य प्रारंभ करने से पहले कार्यस्थल पर सूचनापट्ट नहीं लगाई जा रही है तो जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

error: