पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर पटना सिटी के गंगा घाटों पर हो रहे प्रशासनिक कार्यों का अवलोकन बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव, नगर विकास मंत्री श्री नितिन नवीन, महापौर सीता साहू, उप महापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने किया। इस अवसर पर तमाम कार्यकर्ता गण और छठ पूजा समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर साफ सफाई, बेहतर लाइटिंग एवं अन्य सुविधाओं हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।
कंगन घाट छठ पूजा समिति अध्यक्ष प्रदीप काश ने निगम आयुक्त से घाट पर पेय जल, शौचालय,यूरिनल, लाइटिंग सज्जा की स्थायी व्यवस्था की मांग की जिसे जल्द ही मूर्त रूप देने का आश्वासन निगम आयुक्त अनिमेष पराशर ने दिया।
घाट भ्रमण कंगन घाट से शुरू हो कर झाऊगंज घाट, हीरानंद शाह घाट,मिर्चाई घाट, केशवराय घाट, महाराज घाट,टेढ़ी घाट, ख़ाजेकला घाट, सीता घाट,चित्रगुप्त घाट, नौजर घाट,दुल्ली घाट, महावीर घाट, भद्र घाट जाकर समाप्त हुई।
घाट भ्रमण में प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा,रूपनारायण मेहता, मेयर प्रतिनिधि शिशिर कुमार,पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव, पार्षद विनोद शर्मा, पार्षद मुन्ना जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि लडडू चंद्रवंशी, अमित कनोडीया, संजीव यादव, विनय केसरी,ललित अग्रवाल, राजू जायसवाल, सन्नी यादव,नवल किशोर सिन्हा, लल्लू शर्मा,सरोज जायसवाल, विनोद किसलय, अमित सिंह, मिथलेश शर्मा, अशोक भारती अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।