बिहार

एम्स पटना में राजस्थानीयो ने रक्तदान कर मनाया 74वां राजस्थान स्थापना दिवस

पटना(अजीत यादव): राजस्थान राज्य के 74 वां राजस्थान दिवस के उपलक्ष में पटना एम्स में काम करने वाले राजस्थानी नर्सिंग ऑफिसर्स ,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ओर असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट ने ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया . कार्यक्रम की शुरुआत एम्स पटना नर्सेज यूनियन के प्रेसिडेंट रनीश लॉरेंस ने रक्तदान से की . साथ ही सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को रक्तदान करने का संदेश दिया . डॉक्टर सौरभ ने कहा इस रक्तदान कार्यक्रम से एम्स पटना के ब्लड बैंक को बढ़ी राहत मिली है .

Advertisements
Ad 1

ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर बंकिम चंद्र ने कहा कि इस रक्तदान कार्यक्रम से यहाँ भर्ती कई मरीजो की जान बचाने में काफी मदद मिलेगी . इन्होंने रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी . ब्लड बैंक की सीनियर डॉक्टर नेहा सिंह ने बताया 62 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ है . एम्स पटना नर्सिंग यूनियन के जनरल सेक्रेटरी इंदरजीत सिंह ने सभी रक्तदातोओ को बधाई दी और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम सुरेंद्र सहारण की प्रशंसा की .

Related posts

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: