अररिया(रंजीत ठाकुर): बीते शुक्रवार को 26 जवानों से भरी बस लद्दाख के श्योक नदी में जा गिरी,जिसमें सात जांबाज जवान शहीद हो गए, जबकि 19 जवान घायल हो गए। शहीद हुए जवानों में सूबेदार शिंदे विजय राव सुरजेराव, नायब सब गुरदयाल साहू, हवलदार एमडी सेजल टी नायक, संदीप पाल जादव, प्रशांत शिवाजी, रामानुज कुमार, एवं लांस नायक बप्पादित्य खुटिया शामिल हैं।
इन वीर जवानों की शहादत पर पूरा देश शोक मना रहा है। इसी कड़ी में नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा बाजार स्थित गांधी चौक पर शाम 08:00बजे स्थानीय लोगों एवं पूर्व सैनिकों ने इन वीर सपूतों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा तथा कैंडल भी जलाए। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य लोगों में पूर्व मुखिया संजय सिंह, एजाज अहमद उर्फ तमन्ना, ललित पोद्दार,पिंटू यादव, सोनू गोस्वामी, रिजवान ,शशि ,छोटू एवं पुष्प राज पासवान आदि शामिल थे ,जबकि पूर्व सैनिकों में मोहम्मद अनवर आलम, खगेंद्र यादव,मनोज यादव, मोहन मेहता, रंजीत सिंह, मनोज यादव ,ओम प्रकाश यादव, कृष्णावतार मसैता आदि शामिल थे।