ताजा खबरेंबिहार

स्वर्ण व्यवसायियों ने जताया असुरक्षित : शशि शेखर रस्तोगी

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार प्रदेश अध्यक्ष स्वर्ण व्यवसाई संघ के अध्यक्ष शशि शेखर रस्तोगी ने जताया दुःख. विचार करने का समय आ गया है 2 महीना पहले जिस चीज का अंदेशा जाहिर किया था वह समय अब आ गया सारे अपराधियों का ही टारगेट स्वर्ण व्यवसायियों के ऊपर है हम लोग अपनी सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते हैं और ना ही सरकार पर कोई दबाव बना पाते हैं नतीजा हम बेबस लाचार रहकर अपनी दुकान लूट जाते रहते हैं अब हमें पूरे बिहार में एक आवाज होकर सरकार से मांग करनी चाहिए या तो हमारी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें अन्यथा हम सभी दुकानदार अपने अपने व्यापार को समेट कर दूसरे राज्य की ओर पलायन कर जा किसी तरह का राज्य सरकार को ₹1 भी नहीं दें सारा कार्य है समेटना अन्यथा सरकार पूरी जिम्मेदारी से यह निर्णय ले कि हमारी सुरक्षा हो हम लोग सुशासन बाबू को दोष देते हैं लेकिन उससे भी ज्यादा दोषी हमारी बीजेपी पार्टी है जो हमारे बदौलत ही जीती आई है और किसी भी बीजेपी के नेता ने इस तरह के कांड जो अभी-अभी दरभंगा में हुआ और पूरे बिहार में जगह-जगह हो रहा है किसी ने भी व्यवसायियों के प्रति एक शब्द भी नहीं बोला ना सरकार से अपने अपने क्षेत्र से उठकर यह मांग की कि हमारी सुरक्षा हो सके ऐसे नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो हमारे बदौलत ही जीते आए हैं उन्हें हमारी रत्ती भर भी चिंता नहीं साथियों हम लोग एकजुट होकर आवाज उठाने सरकार को बाधित करें यह हमारी सुरक्षा करें और इस कांड का उद्भेदन जल्द से जल्द करें साथ ही भविष्य में ऐसा कहीं भी कुछ नहीं हो इसकी पूरी मुकम्मल व्यवस्था करें अथवा हम लोग इस तरह का आंदोलन खड़ा करें कि सरकार का सारा कार्य बंद हो जाए अगर हम यह संकल्प नहीं लेते हैं मान लीजिए या तो हम प्लान कर जाएं अपना सारा व्यापार बंद कर घर बैठ जा साथियों सभी से आग्रह है कि इस पर राय दें और आने वाले समय की गंभीरता को समझें।

Advertisements
Ad 2

Related posts

स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सामुदायिक रेडियो की भूमिका महत्वपूर्ण

226 करोड़ रूपया खर्च करके नीतीश कुमार सिर्फ अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं, सरकार महिलाओं के सुरक्षा और शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है : एजाज अहमद

आयुर्वेद यूनानी, होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न लोगों का इलाज