बिहार

अपराधी चिन्टू विन्द को गिरफ्तार किया!

पटनासिटी( न्यूज़ क्राइम 24 ): बरिये पुलिस के निर्देश पर अपराधियो को पकड़ने के लिए पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। ताजा मामला है ,पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर के मंडई इलाका का । जहाँ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी एक देशी कट्टा ,एक जिन्दा कारतूस और दो खोखा के साथ अपराधी चिन्टू विन्द को गिरफ्तार किया।

Advertisements
Ad 1

बहि पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि चिन्टू एक अपराध प्रवृति का व्यक्ति है। जो हथियार और कारतूस इकट्ठा कर किसी आपराधिक घटना का अंजाम देने की योजना बना रहा था। जिसकी भनक पुलिस को लगी औऱ छापेमारी कर चिन्टू विन्द को देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी चिन्टू से कड़ी पूछ ताछ कर रही है।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: