बिहार

बढ़ी हुई पेंशन राशि प्राप्त कर पेंशनधारी में खुशी का माहौल

Advertisements
Ad 5

अररिया, रंजीत ठाकुर : बढ़ी हुई पेंशन राशि प्राप्त कर पेंशनधारियों में खुशी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत 1263.95 करोड़ रूपये की राशि प्रदेश के 1 करोड़ 13 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से हस्तांतरित किया। इस प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को अगस्त माह की 1100 रूपये की पेंशन राशि उनके खाते में आज अंतरित की गई है।

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग के माध्यम से समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागार में किया गया जिसमें कुल 279 लाभुक शामिल हुए और बढ़ी हुई पेंशन राशि प्राप्त कर पेंशनधारी में खुशी देखी गई। साथ ही पेंशनधारियों ने बढ़ी हुई पेंशन की राशि मिलने की सराहना की।

Advertisements
Ad 1

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार ने पेंशनधारियों से संवाद के क्रम में सभी को बधाई दी, और जिनको भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है उन्हें जल्द से जल्द आवेदन करते हुए लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जून माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को हर माह मिलने वाली पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की सहूलियत के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनायें चलाई जा रही हैं। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी योग्य सामाजिक पेंशनधारी छूटे नहीं इसका विशेष ख्याल रखें।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: