बिहार

बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय का 98वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

फुलवारी शरीफ, अजित . बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय ने बुधवार को अपने 98वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया.इस मौके पर पूर्ववर्ती छात्र, शिक्षक और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री कृष्णा कुमार मंटू ने कहा कि यह संस्थान पशुचिकित्सा क्षेत्र में अहम योगदान दे रहा है और अपने शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ रहा है, जो पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने की.

समारोह में महाविद्यालय के डीन डॉ. जे.के. प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला. कुलपति डॉ. सिंह ने घोषणा की कि विश्वविद्यालय जल्द ही “कैप्सूल कोर्स” और अंतर-संस्थागत विनिमय कार्यक्रम शुरू करेगा, जिससे विद्यार्थी और शिक्षक अन्य संस्थानों में जाकर अध्ययन और शोध कर सकेंगे.

Advertisements
Ad 1

मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री कृष्णा कुमार मंटू ने शिक्षा और तकनीकी ज्ञान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों और पुस्तकालयों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है, जिससे साक्षरता दर में वृद्धि होगी. उन्होंने संस्थान की उपलब्धियों की सराहना की और इसके निरंतर विकास की कामना की.

इस अवसर पर खेल और शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि, कुलपति और डीन द्वारा प्रैक्टिकल मैनुअल का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में सह-आयोजन सचिव डॉ. पल्लव शेखर ने स्वागत भाषण दिया, जबकि आयोजन सचिव डॉ. संजय कुमार भारती ने धन्यवाद ज्ञापन किया. समारोह में कई वरिष्ठ प्रोफेसर, पूर्ववर्ती छात्र, शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे.

Related posts

व्यवसायी वर्ग और वैश्य समाज तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बनाने के प्रति कृतसंकल्पित है : रणविजय साहू

मातृ मृत्यु संबंधी कारणों का पता लगाकर इसका निदान जरूरी

डीएम के अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के साथ सोमवारिय बैठक आयोजित की गई

error: