अररिया, रंजीत ठाकुर | ई-अश्विन पोर्टल में क्लेम अपडेशन मामले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के जिले के दो स्वास्थ्य अधिकारी को राज्यस्तर पर सम्मानित किया गया है। राजधानी पटना में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा जिला सामुदायिक समन्वयक सौरव कुमार झा व पलासी पीएचसी के प्रखंड सामुदायिक समन्वयक संदीप कुमार मंडल को मोमेंटों व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिये ई-अश्विन पोर्टल लांच किया है। इसके माध्यम से ही ससमय उनके प्रोत्साहन राशि का भुगतान राज्य स्तर से किया जाता है। डीसीएम व बीसीएम पलासी को यह सम्मान अश्विन पोर्टल पर क्लेम अपडेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रदान किया गया है।
महत्वपूर्ण है पोर्टल पर डेटा अपडेशन
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि ई-अश्विन पोर्टल सरकार की एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल है। इसका उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि के भुगतान को सरल, त्वरित व पारदर्शी बनाना है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य स्तर से ही भुगतान उनके बैंक खाते में कर दिया जाता है। इसके लिये पोर्टल पर डेटा अपडेशन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। डेटा अपडेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मान प्राप्त करने पर उन्होंने डीसीएम सौरव कुमार व बीसीएम संदीप कुमार को बधाई व शुभकामना दी।
आशा कार्यकर्ता विभाग की मजबूत व भरोसेमंद कड़ी
जिला सामुदायिक समन्वयक सौरव कुमार झा ने कहा कि यह सम्मान स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के लिये गर्व की बात है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग की मजबूत व भरोसामंद कड़ी है। स्वास्थ्य विभाग आशा कार्यकर्ताओं को उनकी मेहतन व उचित पारिश्रमिक के ससमय भुगतान के प्रति प्रतिबद्ध है। आशा कार्यकर्ताओं को ससमय भुगतान के प्रति हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। वहीं पलासी के बीसीएम संदीप कुमार ने कहा कि ई-अश्विन पोर्टल ने आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान की प्रक्रिया को बेहद सरल दिया है। हम आगे भी पूरी निष्ठा के साथ यह सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे कि किसी भी आशा कार्यकर्ता को भुगतान में किसी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
कर्मियों की मेहतन से जिले को राज्य स्तर पर मिली सराहना
सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पोर्टल पर किये गये क्लेम की समय पर स्वीकृति व भुगतान सुनिश्चित कराने में डीसीएम व पलासी बीसीएम की भूमिका सराहनीय रही है। उनकी मेहनत व लगन से ही इस क्षेत्र में जिले को राज्य स्तर पर सराहना मिली है। उन्होंने सभी कर्मियों को आगे भी इस तरह की प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की अपील की ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जा सके।
