अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना क्षेत्र के बबुआन पंचायत स्थित वार्ड संख्या दो निवासी 18 वर्षीय गायब छात्र का शव को घूरना पुलिस ने मंगलवार की शाम मृतक के घर के कुछ ही दूरी पर बांसबाड़ी से बरामद कर थाना लाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओ पर गहन जांच पड़ताल किया। मृतक छात्र बबुआन पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी मोहम्मद रज्जाक के 18 वर्षीय पुत्र मो इमरान अली बताया जा रहा है। मृतक छह भाई में चौथे नंबर पर था जो सुपौल जिले के बीरपुर में पढ़ाई करता था, छात्र के पिता रज्जाक अंसारी किसान है। घटना के बाद से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में मातम व सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्र 14 मार्च को सुबह छह बजे घर से निकला था, अपनी मां को बोला था कि दोस्त का कॉल आया है।
गायब छात्र का लगातार खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर छात्र के भाई अफरोज आलम ने घूरना थाना पहुंचकर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया था। आवेदन मिलने के बाद पुलिस के द्वारा भी लगातार खोजबीन किया जा रहा था। उसके बाद सोमवार को छोटा बबुआन गांव से काल डिटेल के आधार पर एक नाबालिक लड़का को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान मंगलवार की दोपहर पुलिस अभिरक्षा से भाग गया। जब मृतक छात्र के स्वजन व सैकड़ों ग्रामीण थाना पहुंच कर हंगामा करने लगा। हंगामा के बाद फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझार शांत कराया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी अभियान चलाया।
इसी बीच बबुआन गांव पहुंचकर घंटो जांच पड़ताल के बाद मृतक युवक के शव बांस के बाड़ी से बरामद किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्र ड्रीम 11गेम खेलता था। गेम जितने के बाद किसी दोस्त के द्वारा उसे बुलाकर हत्या कर दिया गया। मामले को लेकर डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि 18 वर्षीय छात्र का शव बरामद कर कब्जे में लिया गया है कई बिंदुओ पर जांच किया जा रहा है। बताया घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। घटना को लेकर गांव के लोग आक्रोशित थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि जब काल डिटेल के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया था तो फिर थाना से कैसे भाग गया। हालांकि डीएसपी ने कहा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
