फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) शांतिकुंज, हरिद्वार के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में दिनांक 31 मार्च 2025 से 03 अप्रैल 2025 तक चार दिवसीय 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार ट्रस्ट, कुरथौल, पटना द्वारा एस.डी.वी. पब्लिक स्कूल, नत्थूपुर रोड, कुरथौल, पटना में संपन्न हुआ.
आयोजन के तीसरे दिन बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने दीपदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ में पूर्व विधायक अरुण मांझी पूर्व विधान परिषद संजय सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे मंत्री अशोक चौधरी ने इस धार्मिक आयोजन को मानसिक शांति और श्रेष्ठ जीवन के लिए आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि यज्ञ बच्चों के शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक उत्थान में सहायक सिद्ध होता है, जिससे उनके मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और उनकी शिक्षा में रुचि बढ़ती है.
उपनिदेशक अनिल कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक जप, ध्यान एवं प्रज्ञायोग से हुई. प्रातः 8:00 बजे से श्रद्धालुओं के मध्य गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कारों का आयोजन किया गया, जिससे धर्म और आस्था के प्रति लोगों की रुचि जागृत हो. इस दौरान लोगों ने धर्मार्थ पुण्य अर्जित किया.कथावाचक ने अपने प्रवचनों और सामूहिक संगीत के माध्यम से समाज के बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए इस प्रकार के आयोजनों को आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दीपक स्वयं जलकर अंधकार में प्रकाश फैलाता है, उसी प्रकार गायत्री परिवार समाज में सामाजिक समरसता और धर्मार्थ कार्यों के प्रति प्रेरित करने का कार्य कर रहा है.
कार्यक्रम के समापन अवसर पर निदेशक राजेश्वर प्रसाद, उप-निदेशक अनिल कुमार, बलवंत कुमार और प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने आयोजन में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं एवं अतिथियों का अभिनंदन किया.