बिहार

निर्दोष को फँसाने की कोशिश में खुद फँसा, गोपालपुर में झूठी सूचना देने वाले पर केस दर्ज!

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। राजधानी के गोपालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को गुमराह करने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार की देर रात थाने के लैंडलाइन पर फोन कर एक शख्स ने सूचना दी कि इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार और स्मैक के साथ घूम रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तेजी से मौके पर पहुँची और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान एक ऑटो से देसी कट्टा और 25 पुड़िया स्मैक बरामद भी हुई. लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई।

Advertisements
Ad 1

पुलिस ने पाया कि यह पूरा घटनाक्रम किसी निर्दोष को फँसाने की सोची-समझी साजिश थी. कॉल करने वाले ने झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया और किसी पर झूठा आरोप लगाने की कोशिश की।

एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि तथ्यों की पुष्टि के बाद सूचना देने वाले व्यक्ति के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार करेगी. अधिकारी ने कहा कि इस तरह का कृत्य न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि समाज में डर और अव्यवस्था फैलाने का प्रयास भी है। पुलिस ने साफ किया है कि झूठी सूचना देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी शरारती तत्व इस तरह की हरकत करने की जुर्रत न कर सके।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: