पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने शुक्रवार को पटना में बड़ी कार्रवाई की है। बहादुरपुर थाने में पदस्थापित ट्रेनी पुलिस अवर निरीक्षक (Sub-Inspector) अजय कुमार को ₹7,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
विशेष निगरानी इकाई को विक्रम ज्योति नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि ट्रेनी एसआई अजय कुमार प्राथमिकी (FIR) से उसका नाम हटाने के एवज में ₹7,000 की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की सत्यापन के बाद निगरानी इकाई ने एक विशेष धावा दल का गठन किया। शुक्रवार को जैसे ही अजय कुमार शिकायतकर्ता से घूस की रकम ले रहे थे, टीम ने मौके पर ही उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार ट्रेनी एसआई से पूछताछ की जा रही है। निगरानी विभाग ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
