बिहार

हरे कृष्णा उर्फ टुक-टुक हत्याकांड में फरार चल रहा सुनील पासवान गिरफ्तार, भेजा गया जेल!

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। रेलवे कॉलोनी, खगौल लोको स्थित दुर्गा मंदिर के पास से पिछले साल अक्टूबर में हरे कृष्णा उर्फ टुक-टुक कुमार की लाश बरामद होने के मामले में एक और फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस हत्या के संबंध में मृतक की मां संगीता देवी (पति- स्व. अजीत प्रसाद, निवासी- कोइलामा, थाना हसनपुरा, औरंगाबाद) के बयान पर फुलवारी शरीफ थाना में कांड संख्या 1622/24, दिनांक 22.10.2024 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने विकास और उसके पांच दोस्तों – 1. कबूतरी, 2. कुंदन, 3. सुनील, 4. जितेंद्र और 5. राजू – पर हत्या की साजिश रचने और क्रियान्वयन का आरोप लगाया था।

Advertisements
Ad 1

जांच में सामने आया कि 19 अक्टूबर 2024 को विकास ने काम के विवाद को लेकर टुक-टुक के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी. 21 अक्टूबर को उसे इलाज के नाम पर 5000 रुपये देने का बहाना बनाकर बुलाया गया और निर्ममता से हत्या कर शव को खगौल लख रेलवे लाइन किनारे नहर के पास फेंक दिया गया।

इस मामले में पहले ही कबूतरी और जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था. अब फरार चल रहा अभियुक्त सुनील पासवान (उम्र-26 वर्ष, पिता- स्व. गोधन पासवान, निवासी- प्रेम नगर, कुश आश्रम, थाना- रूपसपुर) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है तथा बाकी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

Related posts

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

मिट्टी की सेहत बचाना सभी का दायित्व, किसानों को हर सुविधा मिलेगा : कृषि मंत्री

error: