फुलवारीशरीफ, अजित। पटना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप के निर्देशन में बेऊर थाना पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग गाड़ियों से भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष बेऊर राजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सिपारा की ओर से एक हुंडई सेन्ट्रो कार में देशी शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने विशुनपुर पकड़ी राधे-कृष्ण मंदिर के पास वाहन चेकिंग शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने एक सेन्ट्रो कार से 600 लीटर देशी और एक हवा-हवाई गाड़ी से 15 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की. मौके पर तीन अपराधियों को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों अभिषेक कुमार, पिता–रामप्रवेश, निवासी–सुटिया, थाना–मसौढ़ी, शिवम कुमार, पिता–सुरेन्द्र सिंह, निवासी–शेखपुरा, थाना–रामकृष्णा नगर, एवं राजेश पासवान, पिता–स्व. कामेश्वर पासवान, निवासी–नदवाँ, थाना–धनरूआ शामिल हैँ।
हुंडई सेन्ट्रो कार औऱ हवा-हवाई क़ो जप्त कर बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
