अररिया(रंजीत ठाकुर): बसमतिया पुलिस ओपी अंतर्गत बेला पंचायत के तीनखंभा गांव वार्ड-01 में रविवार की देर रात दो भाइयों के बीच हुई विवाद को सुलझाने गए पिता के सीने में पुत्र ने तीन गोली मार कर मौत का घाट उतार दिया। पिता को बचाने गए भाई को भी पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, लोगों ने गोली चलाने वाले हत्यारे पुत्र को पकड़कर बसमतिया ओपी पुलिस के हवाले कर दिया। बसमतिया ओपी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया।
मृतक बसमतिया ओपी क्षेत्र के बेला पंचायत के तीनखंभा गांव वार्ड-1 निवासी 60 वर्षीय अबूजर आलम बताया गया हैं।घटना के बाद मृतक के छोटे पुत्र मोहम्मद इशाक एवं पुत्री शहनाज खातुन ने बताया कि रविवार की देर शाम उनके बड़े भाई सेराजुद्दीन से जमीन को लेकर विवाद हुआ था। पिता दोनों भाइयों के बीच विवाद को शांत करवाने लगे, इसी बीच भाई ने तलवार ले लिया और पिता पर हमला करने की कोशिश किया। जिसके बाद होहल्ला होने पर घर वालों ने आरोपी भाई को पकड़ लिया और शांत कराया।आरोपी ने घर में रखे पिस्टल को अपने पास में रख लिया तथा अपने तीनों बच्चों को ससुराल पर ले जाकर छोड़ दिया। लौटने के क्रम में आरोपी दो बाइक पर 5 लोगों को लेकर आया और फायरिंग करने लगा। जिसमें तीन गोली उनके पिता को लगी
घायल पुत्र ने कहा कि विवाद का एक कारण और भी है। बड़े भाई सेराजुद्दीन ने 1 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी की हत्या करवा दी थी और हमलोगों को फंसा कर जेल भेज दिया था। हत्यारे दो माह पहले जेल से छुटकर आया और झगड़ा करता रहता था,इसको लेकर बड़े भाई सेराजुद्दीन से विवाद होता रहता था। पत्नी की हत्या का खुलासा ना हो इसलिए भी मोहम्मद सिराजुद्दीन ने अपने पिता व पुत्र पर जानलेवा हमला किया और पिता की निर्मम हत्या कर दी। वहीं, घटना को लेकर बसमतिया ओपी थाना अध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने कहा कि आपसी विवाद में पुत्र ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।