बिहार

मधुबनी महोत्सव में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति ने दिया स्वच्छता का अनोखा संदेश

Advertisements
Ad 5

मधुबनी, (न्यूज़ क्राइम 24) मधुबनी जिले के 53वें स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव के अवसर पर वाटसन हाई स्कूल के खेल मैदान परिसर में अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार द्वारा बनाई गई अनोखी सैंड आर्ट आकर्षण का केंद्र बनी रही। कलाकार ने अपनी विशेष रेत-कला के माध्यम से स्वच्छता का महत्वपूर्ण संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने 12 टन यानी 12000 किलोग्राम बालू का उपयोग करते 10 फिट ऊंची अपनी कलाकृति में एक महिला की सुंदर प्रतिमा के साथ दो डस्टबिन—नीले रंग में सूखा कचरा और हरे रंग में गीला कचरा—को दर्शाया। साथ ही, उन्होंने “स्वच्छ गांव, स्वच्छ शहर” का संदेश उकेरते हुए स्वच्छ भारत अभियान को रेत कला के माध्यम से जीवंत रूप दिया।

Advertisements
Ad 1

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी पूरी कलाकृति में “स्वच्छ मधुबनी, स्वस्थ मधुबनी” का संदेश देते हुए जिलेवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील की। उनकी यह रचनात्मक पहल महोत्सव में पहुंचे लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही और सभी ने इस अनूठी कला की सराहना की।

मौके पर दरभंगा प्रमंडल आयुक्त कौशल किशोर, एसपी योगेन्द्र कुमार, डीडीसी सुमन प्रसाद साह, सदर एडीओ चंदन कुमार झा समेत अन्य वरीय पदाधिकारीयों ने सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते बधाई दी।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: