फुलवारीशरीफ, अजित। दानापुर विधानसभा सीट से राजद विधायक रीत लाल यादव ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. वे भागलपुर केंद्रीय कारा से पटना पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद सगुना मोड़ पहुंचे, जहां हजारों समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. गगनभेदी नारों और फूल-मालाओं से स्वागत के बीच उनकी पत्नी, परिवार के सदस्य और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
दानापुर अनुमंडल कार्यालय में जेल में बंद रीत लाल यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस सीट से भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में दानापुर विधानसभा क्षेत्र में दो बड़े बाहुबली नेताओं के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।
दानापुर सीट पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां अब तक हर चुनाव में रामकृपाल यादव को बढ़त मिलती रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रीत लाल यादव इस बार कितनी चुनौती पेश कर पाते हैं और जनता किसे चुनती है। सूत्रों के अनुसार, पूर्व विधायक आशा सिंह सहित कई अन्य दिग्गज नेता भी दानापुर से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं, जिससे मुकाबला और रोचक हो सकता है।
