बिहार

मतगणना पूर्व संध्या पर फुलवारी शरीफ व संपतचक में पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन अलर्ट

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजीत यादव। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम की मतगणना से पूर्व संध्या पर राजधानी पटना के संवेदनशील क्षेत्रों — फुलवारी शरीफ एवं संपतचक — में शुक्रवार को पुलिस ने व्यापक फ्लैग मार्च किया. मतगणना के दौरान या मतगणना बाद किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा।

फुलवारी शरीफ में फ्लैग मार्च का नेतृत्व एस डी पी ओ फुलवारी शरीफ सुशील कुमार ने किया. उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल, सैफ के जवान, महिला पुलिस कर्मी तथा स्थानीय फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम जानी पुर थाना अध्यक्ष नवीन कुमार बेऊर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह शामिल थे. फ्लैग मार्च फुलवारी शरीफ थाना परिसर से शुरू होकर शहीद भगत सिंह चौक, नया टोला, जानीपुर रोड, एम्स गोलंबर, उजाला मोड़, खगौल सोन नहर रोड, गोविंदपुर, बीएमपी-16 पटना खगौल मुख्य मार्ग, टमटम पड़ाव, राष्ट्रीय गंज, हारून नगर, पेठिया बाजार, प्रखंड कार्यालय, पुराना भट्टी मोड़, चौहरमल नगर, रानीपुर, करौड़ी चक, अनिसाबाद गोलंबर, बेऊर मोड़ और सिपारा जैसे तमाम प्रमुख इलाकों से होते हुए संपन्न हुआ.फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मतगणना के बाद किसी भी राजनीतिक दल के समर्थक विरोध या जश्न के नाम पर ऐसी कोई हरकत न करें जिससे किसी अन्य दल के समर्थकों की भावना आहत हो या क्षेत्र की शांति-व्यवस्था भंग हो. शांतिपूर्ण तरीके से ही अपने विचार और खुशी का इजहार करें।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने कई वाहनों की जांच की और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर युवकों की तलाशी भी ली. अचानक शहर में पुलिस की इतनी बड़ी मौजूदगी से लोगों में क्षणिक हड़कंप मचा, लेकिन जब यह जानकारी मिली कि यह फ्लैग मार्च शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है, तो लोगों ने राहत की सांस ली।

Advertisements
Ad 1

पुलिस अधिकारियो ने बताया कि मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इसका मकसद आम जनता में भरोसा जगाना है कि पुलिस उनके साथ है, साथ ही असामाजिक तत्वों को यह संदेश देना है कि पुलिस की नजर उन पर है।

वहीं संपतचक प्रखंड क्षेत्र में एसडीपीओ टू रंजन कुमार सिंह, गोपालपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार और गौरीचक थाना अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. यह फ्लैग मार्च गोपालपुर, इलाही बाग़ बैरिया, करणपुरा, मानपुर, बैरिया, संपतचक बाजार,सोहगी मोड़ गौरीचक बाजार बेलदारीचक समेत तमाम प्रमुख इलाकों में निकाला गया।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: